पाकुड़ जिला मुख्यालय के सदर अस्पताल व ग्रामीण इलाके में चलने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हमेशा से तमाम तरह के राजनीतिक दलों की सूची में रहा है एवं दलों के द्वारा समय समय पर उक्त अस्पताल के प्रबंधन व स्वास्थ्य सेवा को लेकर आवाज़ उठाती रही गई है अब इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस महासचिव तनवीर आलम ने पाकुड़ परिसदन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक किया। इस बैठक में तनवीर आलम ने स्वास्थ्य सेवा व मरीजों को मिलने वाली चिकित्सकीय सुविधा की

जानकारी ली एवं सिविल सर्जन से इस मुद्दे पर अपेक्षित ध्यान देने की अपील भी की ।इस मोके पर सिविल सर्जन डाक्टर मंटू टेकरीवाल, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मानसरुल हक, सोशल मीडिया प्रभारी पियारुल इस्लाम, युवा उपाध्यक्ष बिलाल सेख, मुखिया मोजीबूर रहामान उपस्थित थे।