धनबाद के गाजुआटांड स्थित DRONACHARYA ACADEMY शिक्षा एवं विद्या की देवी मां सरस्वती के स्वागत में भव्य आयोजन किया गया । जिसमें विधार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।मां सरस्वती की प्रतिमा को सजाया गया ओर साथ ही साथ पूजा अनुष्ठान विधि पूर्वक किया गया, जिसमें वैदिक मंत्रोच्चार और आरती की ।सभी ने विद्या दायिनी मां सरस्वती से विद्या और ज्ञान का आशीर्वाद लिया। बसंत पंचमी को प्रेम और सौंदर्य का उत्सव भी माना जाता है।मां सरस्वती की चरणों में बिना और पुस्तक रखना शुभ होता है। संस्थान के निर्देशक निताई सर एवं पूजा में शामिल होने वाले विद्यार्थी प्रेम,मुकेश,आदित्य,पीयूष,रिशु,सक्षम,चंदन,अंजलि,स्वीटी,कोमल,भावना,खुशी,सोनाली,प्रियाणी,मिस्टी,रंजीत,अमन,साहिल, नित्या, प्रिया,सृष्टि,छाया,प्रकृति और भी बहुत सारे विद्यार्थी

थे, एवं शिक्षक गण भी उपस्थित रहे मधु मेम,आकाश सर,श्वेता मेम,कुंदन सर,सूरज सर,तपब्रता सर थे।सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षक ने माता सरस्वती से अपने उज्जवल भविष्य की कामना की। ये संस्थान आगे चलकर बच्चों की पढ़ाई की साथ साथ खेल कूद की आयोजन करेंगे ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई के साथ साथ सर्वांगिक विकास हो सके। संस्थान के निर्देशक निताई सर न्यूज इंडिया 24 को धन्यवाद करते हुए कहा है कि इसी तरह लोक कल्याण की कार्य करते रहे ताकि समाज एवं देश का विकास हो।।