हजारीबाग प्रेस क्लब में दूसरी बार मां सरस्वती की पूजा भव्य और ऐतिहासिक रूप से संपन्न हो रही है, विद्या, बुद्धि और संगीत की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा को मंत्रोच्चारण के बीच विधिपूर्वक स्थापित किया गया, और पूरे श्रद्धा भाव से पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान पूरे भवन परिसर को रंग-बिरंगी रोशनी और आकर्षक सजावट से सुसज्जित किया गया है, जिससे आयोजन का सौंदर्य और भी बढ़ गया। पूजन कार्यक्रम की शुरुआत सुबह करीब 11 बजे मंत्रोच्चारण के साथ हुई। पुजारी ओमप्रकाश मिश्रा एवं अजय मिश्रा ने विधि विधान से पूजा अर्चना करवाया, यजमान के रूप में हजारीबाग प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुरारी सिंह के साथ उनकी धर्मपत्नी,सचिव विस्मय अलंकार के साथ उनकी धर्मपत्नी, पूजा कमेटी के अध्यक्ष दीपक सिंह,सदस्य भव्या कुमार सहित कई लोगों ने पूजा अर्चना किया। पूरे विधि-विधान के साथ पूजा संपन्न कर श्रद्धालुओं ने मां सरस्वती के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित की। लगभग एक घंटे की पूजा-अर्चना के बाद भक्तों के बीच बुंदिया प्रसाद का वितरण किया गया। श्रद्धालु भक्तिभाव से प्रसाद ग्रहण कर मां सरस्वती की कृपा प्राप्त करने के लिए उत्साहित दिखे। पूजा स्थल पर शहर के कई गणमान्य व्यक्ति,पत्रकार, बुद्धिजीवी, लेखक, शिक्षाविद और समाजसेवी उपस्थित होकर मां सरस्वती के प्रति अपनी आस्था प्रकट की। जिसमें हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद,सदर एसडीओ राम किशोर प्रसाद, सदर सी.ओ मयंक भूषण,जिला परिषद अध्यक्ष उमेश मेहता, पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु प्रशांत कुमार, पूर्व महापौर आनंद देव,20 सूत्री दारू प्रखंड अध्यक्ष शशि मोहन सिंह, समाजसेवी भैया अभिमन्यु प्रसाद, कांग्रेस नेत्री रेणु कुमारी, वरिष्ठ समाजसेवी बटेश्वर मेहता,कांग्रेस नेता अवधेश सिंह,वीरेंद्र सिंह,सब इंस्पेक्टर राणा जंगबहादुर सिंह, विनय सिंह, प्रभात सिंह,मुकेश कुमार,ट्रैफिक इंस्पेक्टर श्रवण कुमार, समाजसेवी गणेश सिंह सीटू, सामाजिक सेवी सुनील कुमार, सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राजकरण पांडे सहित कई लोग उपस्थित हुए,हजारीबाग प्रेस क्लब के सदस्यों ने पूरे समर्पण और श्रद्धा के साथ इस

पावन अवसर को सफल बनाने में योगदान दिया। संध्या आरती और भजन-कीर्तन का आयोजन संध्या आरती के दौरान मां सरस्वती की भव्य आरती की गई, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया। इसके बाद भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय और संगीतमय हो गया। श्रद्धालुओं ने भजनों पर झूमते हुए मां सरस्वती का गुणगान किया। पूजा स्थल को विशेष रूप से रंग-बिरंगी लाइटों, फूलों और पारंपरिक सजावट से सजाया गया है। भक्तों के जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान रहा। मंगलवार को विसर्जन यात्रा मंगलवार को पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन झील घाट में किया जाएगा। भवन परिसर से विसर्जन यात्रा निकलेगी, जिसमें श्रद्धालु मां सरस्वती की प्रतिमा को हाथों में उठाकर पारंपरिक गीतों के साथ झील घाट तक ले जाएंगे। इस दौरान भक्तगण मां सरस्वती की स्तुति गान करेंगे और पूरे सम्मान के साथ मां को विदाई देंगे। इस भव्य आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए हजारीबाग प्रेस क्लब ने एक विशेष सरस्वती पूजा कमेटी का गठन किया। इस कमेटी के सदस्यों ने पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ आयोजन को सुचारू रूप से संचालित कर रहे है। सभी ने अपने-अपने कार्यों को पूरी जिम्मेदारी और उत्साह के साथ निभा रहे है हजारीबाग प्रेस क्लब ने वर्ष 2024 में सरस्वती पूजा की परंपरा शुरू की थी, और इस वर्ष इसे और भी भव्य रूप से मनाया गया। क्लब ने संकल्प लिया कि आने वाले वर्षों में यह आयोजन और भी बड़े स्तर पर होगा, जिसमें अधिक से अधिक लोग शामिल होकर मां सरस्वती की कृपा प्राप्त करेंगे। पूजा-अर्चना को सफलतापूर्…