देवघर जिले के देवीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मनियारपुर में सरस्वती पूजा हर्षोलाश के साथ मनाया गया। साथ ही मां सरस्वती की प्रतिमा का पूजा विधि विधान पूर्वक सार्वजनिक सरस्वती पूजा समिति मनियारपुर ने किया | बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सार्वजनिक सरस्वती पूजा समिति मनियारपुर के द्वारा खिचड़ी पकवान एवं फल प्रसाद का वितरण किया गया |बसंत पंचमी के दिन लोग पीले कपड़े पहनते हैं और पीले रंग के पकवान जैसे- खिचड़ी और हलवा बनाते हैं।बसंत पंचमी को प्रेम और सौंदर्य का उत्सव भी माना जाता है। बसंत पंचमी के दिन देवी सरस्वती की पूजा विधि खास होती है। पूजा में सफेद फूल, पीले वस्त्र, सफेद तिल और संगीत अर्पित किया जाता है। मां सरस्वती के चरणों में वीणा और पुस्तक

रखना शुभ माना जाता है। इस दिन लोग मां से ज्ञान और विद्या की प्राप्ति के लिए आशीर्वाद लेते हैं।विद्या की आराध्य देवी माता सरस्वती की पूजा पूरे जिले में धूमधाम से मनाई गई। सभी शैक्षणिक संस्थानों के अलावा कई पूजा कमिटी के द्वारा माता सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान से पूजा की गई। इस दौरान छोटे छोटे बच्चों में काफी उत्साह देखी गई। मौके पर सार्वजनिक सरस्वती पूजा समिति मनियारपुर के सभी कार्यकर्ता व सेंकड़ों की संख्या में ग्रामीण लोगों मौजूद रहे।