आज संसद में पेश हुए बजट पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इसे ‘विकसित भारत’ की दिशा में उठाया गया ठोस कदम बताया।सीएम योगी ने पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था के तेजी से बढ़ने की सराहना करते हुए कहा, ‘यह बजट अर्थव्यवस्था को एक नई उड़ान देने वाला है।बजट में राज्यों के इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस और मध्यम वर्ग को टैक्स रिबेट की राहत को सीएम योगी ने स्वागत योग्य बताया। इसके अलावा, किसानों के लिए प्रधानमंत्री जनधन योजना और क्रेडिट

कार्ड की सीमा बढ़ाने का भी ऐलान हुआ।सीएम योगी ने खास तौर पर यूपी के लिए कैंसर सेंटर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना का भी उल्लेख किया।सीएम योगी ने इस बजट को प्रधानमंत्री के विजन को आगे बढ़ाने वाला बताया और कहा कि यह बजट देश को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में तेज गति से आगे बढ़ाएगा।