केरेडारी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सायल के जमीन को अतिक्रमण करने के विरोध में गांव के सैकड़ो महिला पुरुष एवं विद्यालय के बच्चे ने केरेडारी प्रखंड मुख्यालय के समक्ष एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीण और विद्यालय के बच्चों ने विद्यालय की जमीन को वापस करने कि मांग कर रहे थे। ग्रामीण को कहना है कि खाता नंबर 78 प्लॉट नंबर 45 का जमीन विद्यालय के अधीन है जिससे गांव के कुछ व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है।विद्यालय के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जगदीश महतो ने कहा कि पूर्वजों से यह जमीन विद्यालय के अधीन है जिससे गांव के हि दबंगों ने कब्जा कर लिया है जिसके कारण विद्यालय के बच्चे को खेल कूद एवं विद्यालय कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए आने जाने वाले रोड में करना पड़ रहा है। इससे काफी परेशानी होती है इसके पूर्व भी अतिक्रमण के विरोध हजारीबाग उपायुक्त, बड़कागांव विधायक रोशन चौधरी, केरेडारी अंचलाधिकारी को

ज्ञापन दिया गया है। इसके बावजूद भी अब तक प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कार्रवाई नहीं हुई है। केरेडारी अंचलाअधिकारी राम रतन बरनवाल से विद्यालय के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मुझे जानकारी नहीं है अगर लिखित दिया गया होगा तो उसे मैं जांच कर कार्रवाई करुंगा। मौके पर मुखिया पार्वती देवी, पंचायत समिति प्रतिनिधि कुंवर साव, रामधारी यादव, टिकन महतो, झनकु महतो,जगलाल महतो, जितेंद्र यादव, रामेश्वर महतो, चक्कू कुशवाहा, छोटू महतो, संजय महतो, विनोद महतो, कुंवर महतो, झनकु यादव, चुरामन महतो, विनोद महतो, लालदेव महतो, राजेंद्र महतो समेत ग्रामीण और विद्यालय के बच्चे उपस्थित थे।