मुंबई से देवरिया पहुंचकर मॉडल और बिग बास सीजन 14 की प्रतिभागी रहीं अर्शी खान शुक्रवार को एसपी विक्रांत वीर से मिलीं। उन्होंने पूर्व में दर्ज कराए मुकदमे को वापस न लेने पर जान से मारने और एसिड फेंकने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए डॉक्टर पर सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

अर्शी ने बताया कि फरवरी, 2024 में मैंने पुलिस को तहरीर देकर अभिषेक शर्मा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। इसे लेकर आए दिन धमकी मिल रही है। अर्शी ने आरोप लगाया कि देवरिया आने पर होटल पहुंचे डॉ. कमलेश यादव ने अभिषेक शर्मा के विरुद्ध दायर मुकदमे को वापस लेने के लिए कहा। इन्कार करने पर जान से मारने और एसिड अटैक करवाने की धमकी दी थी।