महाराष्ट्र के पालघर जिले के शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता अशोक धोडी के लापता होने के 12 दिन बाद उनका पता चला है। गुजरात के भिलाड के पास स्थित सरिगाम में एक बंद पत्थर खदान में उनकी कार समेत शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। डहाणू तालुका विधानसभा संघटक अशोक धोडी का अपहरण कर हत्या किए जाने का मामला शुक्रवार, 31 जनवरी को सामने आया। हत्या में करीबी परिजन का हाथ! वह 12 दिनों से लापता थे और अंततः उनका शव गुजरात के सरिगाम में उनके वाहन के पिछले हिस्से में रस्सी से बंधी हुई अवस्था में मिला। उनके भाई

अविनाश धोडी के पुलिस हिरासत से फरार होने के कारण पारिवारिक विवाद (पुरानी दुश्मनी) के चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है। जांच के दौरान यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आ रहा है कि इस अपराध के पीछे मृतक के सगे भाई या किसी करीबी परिजन का ही हाथ हो सकता है। पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर जांच शुरू की, लेकिन अविनाश धोडी और एक अन्य आरोपी हिरासत से फरार हो गए। इस वजह से आशंका बढ़ गई कि अशोक धोडी की हत्या साजिश के तहत की गई है।