केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बजट 2025 की जमकर तारीफ की और कहा कि पीएम मोदी का दिल हमेशा मध्यम वर्ग के लिए धड़कता है।अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘मध्यम वर्ग हमेशा पीएम मोदी के दिल में है’, और टैक्स छूट को लेकर इसे वित्तीय भलाई बढ़ाने वाला कदम बताया।आज के बजट में 12 लाख रुपये तक की आय पर टैक्स छूट

दी गई है, जिससे मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिली है।अमित शाह ने यह भी कहा कि यह बजट मोदी सरकार की दूरदर्शिता का ब्लूप्रिंट है, जो हर क्षेत्र को मजबूत करेगा।इस बजट ने पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को और मजबूत किया है, और मध्यम वर्ग के लिए एक बड़ा तोहफा दिया है।