एस्टेरॉयड अगर धरती से टकरा जाए तो तबाही मच जाएगी। बताया जाता है कि एक बार ऐसी ही टक्कर हुई थी जिसके बाद डायनासोर खत्म हो गए थे। वैज्ञानिकों ने कई बार धरती से एस्टेरॉयड के टकराने की आशंका जताई है। अब नासा के वैज्ञानिकों ने एक एस्टेरॉयड की खोज की है जो धरती से टकरा सकता है। वैज्ञानिकों ने इसे लेकर चेतावनी जारी की है। एस्टेरॉयड का आकार लगभग 130 से 300 फीट चौड़ा होने का अनुमान है। कब हो सकती है टक्कर वैज्ञानिकों ने इस एस्टेरॉयड को 2024 YR4 नाम दिया है, जो धरती के लिए

खतरनाक साबित हो सकता है। नासा के विश्लेषण से पता चलता है कि एस्टेरॉयड की पृथ्वी से टक्कर 22 दिसंबर, 2032 को हो सकती है। इस एस्टेरॉयड को पहली बार 27 दिसंबर, 2024 को क्षुद्रग्रह स्थलीय-प्रभाव अंतिम चेतावनी प्रणाली (ATLAS) ने देखा था। इसके बाद जैसे-जैसे इसके बारे में और जानकारी मिली तब वैज्ञानिकों चेतावनी देते हुए कहा कि इस एस्टेरॉयड के पृथ्वी से टकराने की आशंका है।