आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से पिछले कुछ समय से क्षेत्र मे विभिन्न अपराधों पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है और इसके नतीजे भी लगातार सामने आ रहे हैं इसी कड़ी में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कुल्टी थाना को उस समय एक बहुत बड़ी कामयाबी मिली जब पुरुलिया से आसनसोल आ रही एक स्विफ्ट डिजायर कार के डिकी से टमाटर के क्रेट में छिपाकर 2 क्विंटल गांजा की तस्करी करने की कोशिश की जा रही थी,गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अभियान चलाकर गांजे के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया।जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर इस बड़ी सफलता को अंजाम दिया।

कुल्टी थाना अंतर्गत बस स्टैंड के पास शुक्रवार की सुबह कुल्टी थाना और खुफिया विभाग की पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर पुरुलिया से आसनसोल आ रही एक स्विफ्ट डिजायर को रोक कर तलाशी के दौरान डिकी से टमाटर के क्रेट में गांजा बरामद की गई। इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया। कुल्टी थाना और खुफिया विभाग को इसकी गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली और बस स्टैंड के पास पुरुलिया से आसनसोल की तरफ आ रही एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को पुलिस अधिकारियों ने रोका तलाशी के दौरान पुलिस को गाड़ी से 2 क्विंटल गांजा बरामद हुआ इस मामले में उन्होंने पांच लोगों को हिरासत में लिया यह सभी आसनसोल के रेल पार इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि पुरुलिया से कुल्टी के रास्ते गांजा की इस बहुत बड़ी खेप को आसनसोल लाने की कोशिश की जा रही थी। इस अभियान में एसीपी वेस्ट जावेद हुसैन, कुल्टी थाना प्रभारी कृषाणु दत्ता, सांकतोड़िया फांड़ी प्रभारी शेख रियाजुद्दीन उपस्थित थे।