
भारत अब AI की रेस में अपनी धाक जमाने के लिए तैयार है। सरकार ने DeepSeek और ChatGPT जैसे AI प्लेटफॉर्म को टक्कर देने के लिए स्वदेशी AI मॉडल लॉन्च करने की योजना बनाई है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बात की जानकारी दी और कहा कि अगले 10 महीनों में यह AI मॉडल तैयार हो जाएगा। इसमें 18,693 GPU का उपयोग किया जाएगा, जो भारतीय भाषाओं और संस्कृति को ध्यान में रखते हुए विकसित होगा। यह भारत का खुद का लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) होगा, जो स्थानीय भाषाओं में भी काम करेगा, जैसे हिंदी, तमिल, तेलुगू, मराठी, और बंगाली।