लोयाबाद भाजपा के वरिष्ठ नेता बिरेंद्र पासवान ने ई समाधान के जरिए धनबाद एस एस पी, धनबाद सांसद ढुल्लू महतो, बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो और लोयाबाद थाना को लिखा है। आवेदन में उन्होंने लिखा कि 13 फरवरी को हमने ई समाधान माध्यम से तेतुलमारी क्षेत्र अंतर्गत चल रहे अवैध कोयला खनन पर अंकुश लगाने के लिए आवेदन दिया था। ताकि राष्ट्रीय सम्पत्ति कोयला को कोयला माफियाओं से बचाया जा सके। परंतु बड़ी दुःख के साथ यह लिखना पड़ रहा है कि राष्ट्रीय सम्पत्ति कोयला को लुटने वाले कोयला माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई नहीं हो रही है। तेतुलमारी के खास सिजुआ नीचे ग्राउंड मोदीडीह भूमि आउटसोर्सिंग कंपनी से कुछ दूरी पर चल रहा है अवैध खनन इसे रोकने टोकने वाला कोई नहीं है। तेतुलमारी क्षेत्र में अवैध कोयला का करोबार पिंटू चौहान, लखी चौहान, बबलू रवानी, कल्लू चौहान कर रहे हैं। कोयला माफियाओं के गुंडे

कुछ दिनों पहले लोयाबाद में आएं थें। और अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के साथ बैठक कर हमारे साथ मारपीट या अन्य प्रकार की अनहोनी घटना को अंजाम देने की षड्यंत्र रची है। जिसकी सुचना ई समाधान के माध्यम से उन्होंने दी है,बिरेंद्र पासवान लिखा कि अगर हमारे साथ या हमारे परिवार के सदस्यों के साथ किसी प्रकार की अनहोनी घटना होती है तो इसका जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। क्योंकि कोयला माफियाओं पर अंकुश नहीं लगने से कोयला माफियाओं का मनोबल लगातार बढ़ रहा है। राष्ट्रीय सम्पत्ति कोयला को लुट कर राजस्व की नुक्सान करने वाले कोयला माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए कड़ी से कड़ी कानूनी करते हुए सुरक्षा देने की मांग की है।