उधम सिंह नगर जिले के किच्छा में सिख समाज के प्रथम गुरु गुरु नानक देव जी महाराज का प्रकाश पर्व हर्षोल्लास, आस्था एवं धूमधाम से मनाया गया। प्रकाश पर्व के मौके पर किच्छा में विशाल शोभायात्रा निकाली गई । किच्छा के पुरानी गल्ला मंडी से प्रारंभ हुई शोभायात्रा में दर्जनों वाहनों पर गुरु नानक देव जी महाराज की सुंदर-सुंदर झांकियां सजाई गई। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के तत्वाधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। पुरानी गल्ला मंडी से प्रारंभ हुई शोभायात्रा नगर के महाराणा प्रताप चौक, मुख्य बाजार, बरेली रोड, आवास विकास होती हुई पुरानी गल्ला मंडी पर पहुंचकर समाप्त हुई । इस दौरान नगर के तमाम स्थानों पर शोभा यात्रा का जोरदार स्वागत करते हुए प्रसाद वितरण किया गया। नगर के तमाम स्थानों पर श्रद्धालुओं द्वारा शोभा यात्रा पर फूलों की वर्षा की गई । शोभायात्रा में सैकड़ों महिलाओं ने कीर्तन कर गुरु की महिमा का बखान किया। इस दौरान नगर कीर्तन में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की सुंदर पालकी सजाई गई थी। पालकी के गुजरने वाले मार्गो पर सैकड़ों महिलाओं ने झाड़ू लगाकर रास्ता साफ किया और युवाओं ने सड़कों पर फूल बिछाकर पालकी का स्वागत किया। किच्छा में निकाली गई शोभायात्रा में हजारों लोगों ने शिरकत की। प्रकाश पर्व के मौके पर नगर के पुरानी गल्ला मंडी एवं आवास विकास स्थित गुरुद्वारे में विशेष धार्मिक दीवान सजाया गया और गुरु नानक देव जी महाराज के बताए आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया गया।
Posted inLatest News