खबर ग्वालियर से आ रही है जहां इंडियन नेवी के आठ पूर्व अधिकारियो को गवर्नमेंट द्वारा कतर दोहा के एकांत कारावास में पिछले 70 दिन से रखा गया है। इसके पीछे वजह क्या है यह किसी को नही मालूम,यही कारण है कि उन सभी की जल्द रिहाई हो इसको लेकर ग्वालियर में रहने वाली डॉ मीतू भार्गव ने ट्वीट कर पीएम मोदी से गुहार लगाई है। डॉ मीतू 8 रिटायर्ड इंडियन नेवी अधिकारियों में से एक कमांडर पूर्णेन्दु तिवारी की छोटी बहन है। दरसअल यह सभी भारतीय नागरिक कतर की एक कंपनी दहरा ग्लोबल टेक्नोलॉजी एंड कंसलटेंसी सर्विसेज के लिए अब काम करते हैं, इस कंपनी के अंतर्गत यह सभी 8 रिटायर्ड इंडियन नेवी अधिकारी कतरी एमिरी नौसेना को ट्रैनिंग और दूसरी जरूरी सेवाए देने गए हुए थे,जहां उन्हें अचानक सरकार ने एकान्त कारावास में रखा लिया है, 8 रिटायर्ड इंडियन नेवी अधिकारियों मेंसे एक रिटायर्ड कमांडर पूर्णेन्दु तिवारी भी है, जो दहरा ग्लोबल टेक्नोलॉजी एंड कंसलटेंसी सर्विसेज के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं और उन्हें साल 2019 में भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा प्रवासी भारतीय सम्मान से नवाजा गया है। उनकी छोटी बहन डॉक्टर मीतू भार्गव सहित उनके पूरे परिवार का इस घटना के बाद बुरा हाल है, यही कारण है कि उन्होंने ट्वीट करके इंडियन एंबेसी और पीएम मोदी से गुहार लगाई है कि उनके भाई सहित सभी आठ रिटायर्ड इंडियन नेवी अधिकारियों की सकुशल रिहाई जल्द हो, डॉ मीतू का कहना है कि यह सभी रिटायर्ड भारतीय इंडियन नौसेना के अधिकारी हैं, और उम्रदराज होने के चलते एकांत कारावास में उनके स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पडने लगा है।
Posted inMadhya Pradesh