बिहार नवादा : नवादा में शंकर सम्राट जादूगर का मैजिक शो का 31 जनवरी को नवादा के टाऊन हॉल में किया जाएगा। जहां शंकर सम्राट जादूगर द्वारा एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज कारनामे दिखाकर लोगों को सोचने पर मजबूर कर देंगे। गुरुवार को नवादा के टाऊन हॉल में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर जादूगर शंकर सम्राट ने कहा नवादा में उनका कार्यक्रम का प्रदर्शन आगामी एक माह तक चलेगा, जिसमें वे दर्शकों का दिल जितने का प्रयास करेंगे। जादूगर शंकर सम्राट भारत के कोने -कोने के साथ एशिया के कई देश नेपाल ,भूटान अरब आदि देशों में अपने जादू का जलवा बिखेरा है। उनके शो को संचालित करने में 35 लोगों का समूह है। उन्होंने कहा कि शो में माईंड रीडिंग ,पलक झपकते घोड़े को गायब करना ,आरा मशीन से लड़की को तीन टुकड़े में विभक्त करना ,इच्छाधारी नागिन मॉडर्न आर्ट ,जलते हुए आग के बीच लड़की प्रकट होना ,सुंदरी बन गयी खूंखार जानवरा ,जापान के भूत और भूतों

का डांस ,मिश्र देश की प्रेम कहानी ,एक चलती पंखे पर इंसान आरपार ,पलक झपकते स्टैचू ऑफ लिबर्टी गायब ,अमेरिका का लाईव टीवी भभूआ में पहली बार ,हवा में तैरता हुआ बक्सा जिससे लड़की प्रकट होना ,चाईना वाल -स्केप , टयू जैक एण्ड ट्यूनिंग लेडी जैसे समेत कई बड़े आईटम पेश किए जाएंगे। उन्होंने बताए कि अपने जादू के 21 वर्षों के अनुभव में 40,000 से अधिक कार्यक्रम अबतक प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने बताया कि जादू की कला लुप्त होती जा रही है। यह भारतवर्ष में उत्पन्न 64 कलाओं में उत्पन्न सर्वश्रेष्ठ कला है। इस लुप्त होती जादू के धरोहर को हमें बचाना है। हम सभी वर्ग अनुशासित ,प्रसाशनिक ,राजनैतिक ,सामाजिक ,व्यावसायिक के लोगों से उम्मीद करते हैं कि उनका सहयोग हमें रहेगा।