साइबर ठग के निशाने पर मंत्री हफिजूल कॉल कर कहा मधुपुर एस बी आई का बीएम बोल रहा हूं। साइबर ठग लोगों के खातों से पैसे उड़ाने के लिए नई- नई जुगत लगाते रहते हैं। किसी न किसी तरीके से वो कई बार लोगों के खाता को खाली करने में सफल हो जाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि खाताधारक ‘सावधानी बरतें। साइबर ठग नई नई तरकीब को अपना कर ठगी करते हैं कभी सरकारी योजना के नाम पर तो कभी बैंक पदाधिकारी बनकर तो कभी केश बैक के नाम पर ठगी करते हैं सबसे अधिक ग्रामीण क्षेत्र के लोग नौकरी के नाम पर और आधार कार्ड या राशन कार्ड वेरिफिकेशन के नाम पर ठगी का शिकार हो रहे हैं। साइबर अपराधियों का हौसला इतना बढ़ गया है कि अब मंत्री और विधायक को भी ठगने के प्रयास से गुरेज नहीं कर रहे हैं। मधुपुर विधानसभा से विधायक सह झारखंड़ कैबिनेट मंत्री हफीजुल हसन के फोन पर गुरुवार को एक साइबर अपराधी ने नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी का प्रयास किया है, हालांकि साइबर ठग इसमें कामयाब नहीं हो पाया।

मंत्री हफीजुल हसन ने बताया कि उनके मोबाइल फोन पर एक युवक ने फोन किया और कहा कि वह एसबीआई ब्रांच मधुपुर से बोल रहा है । एक लड़का और एक लड़की को बैंक में तत्काल सर्विस देंगे। उसका डॉक्यूमेंट भेजिए आज ही वेरिफिकेशन कर लेंगे और कल जॉइनिंग करा देंगे। बाद में एक बैंक खाता में पांच-पांच हजार रूपया भेजने को कहा। पुनः मंत्री हफीजुल हसन द्वारा उससे फोन पर बात करने पर बताया वह रांची में है। फिर कहा मधुपुर ब्रांच में है। उसने फोन करने के दौरान कहा कि आप विधायक जी बोल रहे हैं न, इससे यही प्रतीत हो रहा है कि साइबर ठग जानबूझकर भी बड़ी दुस्साहस कर ठगी का प्रयास कर रहे हैं । मंत्री की और से वह मोबाइल नंबर पुलिस को दिया गया पुलिस के द्वारा उस नंबर को ट्रेस कर पता करने में जुटी हुई है ।