
पाकुड़ शहर के एक बालिग छात्रा के फरार होने का मामला इन दिनों काफी चर्चा में है, हालांकि प्रशासनिक महकमे के द्वारा इस मामले पर गत दिनों तक पर्दा डालने का प्रयास किया गया लेकिन अंततः सच बाहर आ ही गया। सूत्रों के अनुसार बालिग छात्रा पिछले दिनों से बीमार बता रही थी और विद्यालय प्रबंधन भी उसके प्रति चिंतित था । सूत्र बताते हैं कि उक्त छात्रा दिनांक 27 जनवरी को ही फरार हो गई थी, चुकी 28 जनवरी को स्थापना दिवस होने के कारण विद्यालय प्रबंधन व्यस्त रहा । सूत्र, उक्त छात्रा के विद्यालय के अंदर के दीवारों से लगते पेड़ के सहारे फरार होने की बात बता रहे हैं। इस मामले में पाकुड़ जिला शिक्षा पदाधिकारी से दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनके द्वारा फोन रिसीव ना करने के कारण संपर्क नहीं हो पाया । खैर इस मामले में पाकुड़ पुलिस सक्रिय हो चुकी है एवं मामले की तहकीकात में रेस हो चुकी है।