बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत एनटीपीसी बादम कोल ब्लॉक के एमडीओ बीजीआर के अधिकारियों का आगमन बिना प्रशासन और ग्रामीणो के सूचना दिए बगेर बादम मोइत्रा मुख्य मार्ग मैं बन रहे बीजीआर के अर्ध निर्मित साइट ऑफिस में हुआ था। इसकी सूचना मिलते ही प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण आक्रोशित हो गए और भारी संख्या में साइट ऑफिस से 100 मीटर की दूरी अंबाजीत मोड में ग्रामीणों ने बीजीआर के अधिकारियों को रोक लिया। मौके पर ग्रामीणों ने बीजीआर कंपनी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कंपनी क्षेत्र में दलालों के माध्यम से काम करना चाह रही है। लेकिन कंपनी का कोई भी मनसुबे को क्षेत्र में हम ग्रामीण सफल नहीं होने देंगे।

बीजीआर कंपनी के अधिकारियों के रोके जाने की सूचना मिलते ही बड़कागांव थाना प्रभारी नेमधारी रजक एवं सर्किल इंस्पेक्टर अनिल कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने कहा कि बिना आदेश के बीजीआर कंपनी द्वारा साइट ऑफिस में बोरिंग किया जा रहा है बोरिंग मशीन को यथाशीघ्र साइट ऑफिस से निकालकर वापस भेजा जाए ।तब कहीं जाकर प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद बोरिंग मशीन को साइट ऑफिस से निकाला गया । और ग्रामीणों द्वारा अधिकारियों को बिना इजाजत के नहीं आने की चेतावनी देकर छोड़ा गया। आगे बताते चलें कि विगत लगभग एक सप्ताह पूर्व बीजीआर कंपनी का हाइड्रा ग्रामीणों द्वारा रोक दिया गया था । उस समय प्रशासन के द्वारा लिखित में दिया गया था कि ग्रामीणों और प्रशासन के इजाजत के बिना आज के बाद कंपनी का कोई गाड़ी या अधिकारी बिना प्रशासनिक या ग्रामीण के आदेश के बिना क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेंगे। इससे पूर्व लगभग ढाई माह पहले भी भारी संख्या में ग्रामीणों ने साइट ऑफिस में तोड़फोड़ किया था जिससे कंपनी को लाखों का नुकसान भी उठाना पड़ा था। वर्तमान समय में प्रभावित क्षेत्र के गांव में बीजीआर कंपनी के विरोध में ग्रामीणों में काफी काफी रोष देखा जा रहा है।