संत स्टीफन प्रेप स्कूल हजारीबाग में वार्षिक खेलकूद दिवस का आयोजन

संत स्टीफन प्रेप स्कूल हजारीबाग में वार्षिक खेलकूद दिवस का आयोजन

इस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में सभी बच्चों, खिलाड़ियों एवं दर्शकों का हुजूम देखते हीं बन रहा था। इस वार्षिक खेलकूद दिवस में चीफ गेस्ट के रूप में श्री पी.के. पोद्दार वाइस चांसलर विनोबा भावे यूनिवर्सिटी, गेस्ट ऑफ़ ऑनर में श्री आरिफ इमाम फार्मर नेशनल एथलीट एवं कोच, वही गेस्ट ऑफ एक्सीलेंस के रूप में श्री सुरेश मेहता फार्मर पुलिस कोच एवं इंटरनेशनल रेफरी,एवं अन्य अतिथियों में श्री अनवर हुसैन टेक्निकल अध्यक्ष झारखंड एथलीट एसोसिएशन, श्री सत्यदेव सिंह वाइस प्रेसिडेंट वालीबॉल एसोसिएशन,श्री रमेश सिंह ट्रेजरर वालीबॉल एसोसिएशन हजारीबाग के मुख्य रूप से उपस्थित थे। साथ ही साथ फ्रांस जर्मनी ब्रिटेन एवं ऑस्ट्रेलिया से आए अतिथियों ने भी इस कार्यक्रम मैं पूर्ण रूप से अपनी भूमिका निभाई उन्होंने सभी प्यारे-प्यारे बच्चों एवं प्रतिभागियों के साथ जमकर नृत्य किया एवं लुफ्त उठाया। सभी अतिथियों ने इस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन को सराहा और कहा कि अगर हम सब खिलाड़ी नहीं होते तो इस वक्त यहां नहीं होते। उन्होंने कहा की लगातार कठिन परिश्रम से ही सफलता हासिल हो सकती है इसलिए सच्चे लगन से सभी बच्चे मेहनत करें।

शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए खेलकूद एक सशक्त माध्यम है। वही संत स्टीफन स्कूल की प्राचार्या कल्पना बारा ने अपने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों का भरपूर स्वागत किया एवं खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और कहा की हम सब निरंतर इस तरह के आयोजन करते हैं जिससे कि हमारे खिलाड़ियों, विद्यार्थियों को अपना हुनर दिखाने का मंच मिलता है ताकि वो राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर नाम कमा सकें। पूरे दिन भर के इस प्रतियोगिता का शुभारंभ श्री पोद्दार एवं अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं झंडोतोलन कर किया गया। खिलाड़ियों विद्यार्थियों एवं दर्शकों ने भी इस कार्यक्रम का पूरा लुफ्त उठाया। इस कार्यक्रम में सेंट स्टीफेंस स्कूल के बैंड ने सारे दर्शकों का दिल जीत लिया वहीं दूसरी ओर विद्यालय के बच्चों द्वारा किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम ने शमा बांधे रखा। इस प्रतियोगिता में बच्चों के आकर्षक खेल एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रदर्शित किए गए जिसमें मुख्य रूप से मार्च पास्ट,बैंड डिस्प्ले, वेलकम डांस, बैलून रेस, फैशन शो,रिबन ड्रिल,पोम पोम ड्रिल, पिरामिड,बाल ड्रिल,फ्लावर ड्रिल,रिंग ड्रिल,बन्नी होप रेस, कॉइन इन सैंड,सेक्क रेस, जलेबी रेस,पिग्गीबैक रेस,स्पून एंड मार्बल रेस,व्हीलबेरो रेस की प्रस्तुति की गई, जिसे वहां उपस्थित सभी दर्शकों ने खूब सराहा एवं तालियों की गड़गड़ाहट से उत्साहवर्धन किया। इस आयोजन की सफलता के पश्चात अंत में संत स्टीफेन्स स्कूल हजारीबाग के एकेडमिक एडवाइजर श्री धीरेंद्र शर्मा ने इस आयोजन में आए सभी अतिथियों, विशिष्ट अतिथियों, दर्शकों,विद्यार्थियों, प्रतिभागियों, मीडिया बंधुओं एवं सभी शिक्षकों का इस आयोजन की सफलता के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *