हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने अधिकारियों से की मुलाकात, क्षेत्र की समस्याओं के त्वरित समाधान के दिए निर्देश जनता की सेवा मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता, विकास कार्यों में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी :– प्रदीप प्रसाद जनता की मूलभूत सुविधाओं में सुधार आवश्यक, प्रशासन तत्परता से कार्रवाई करे :– रोशन लाल चौधरी हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने बुधवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजकिशोर प्रसाद एवं अपर समाहर्ता संतोष सिंह के कार्यालय पहुंचकर उनसे मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को उनके समक्ष रखा और इनके शीघ्र समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विधायक प्रदीप प्रसाद ने अधिकारियों के साथ बैठक में क्षेत्र में व्याप्त बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और कानून-व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनता को बुनियादी सुविधाओं की दिक्कतें न हों, इसके लिए तुरंत प्रभावी कदम उठाए जाएं। उन्होंने खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर सड़कों, पेयजल संकट और बिजली आपूर्ति में हो रही परेशानियों का मुद्दा उठाया और इनके शीघ्र समाधान की मांग की। जनता की सेवा सर्वोच्च प्राथमिकता विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी विभागों में जनता से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

विधायक ने जल संकट और सफाई व्यवस्था को लेकर विशेष रूप से चिंता जताई और अधिकारियों को निर्देश दिया कि आने वाले गर्मी के मौसम को देखते हुए अभी से जल प्रबंधन की योजना बनाई जाए, ताकि आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो। बड़कागांव विधायक भी रहे मौजूद इस मौके पर बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी अपने क्षेत्र की समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा और उनके समाधान के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की। उन्होंने खासकर बड़कागांव क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं और शिक्षा से जुड़ी समस्याओं पर ध्यान दिलाया। मुलाकात के दौरान विधायक प्रदीप प्रसाद ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनता की सेवा ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों से अपील की वे पूरी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ जनता की समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और यदि किसी स्तर पर कोताही बरती गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। विधायक ने जनता से भी अपील की यदि उन्हें किसी प्रकार की समस्या हो तो वे सीधे उनसे संपर्क करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे।