मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के जेके सीमेंट फैक्ट्री प्लांट में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री की एक यूनिट में भाड़ा गिरने से नीचे काम कर रहे मजदूरों पर मलबा गिर गया। इस हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए हैं। जेके सीमेंट प्लांट में स्लैब गिरने के दौरान बड़ा हादसा हो गया है। प्लांट में निर्माणाधीन हिस्से में छत की स्लैब डाली जा रही थी। इस दौरान सेंटरिंग गिर गई, जिसके चलते दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और 50 से ज्यादा घायल हो गए। 5 दर्जन से ज्यादा मजदूर कर रहे थे काम बताया जा रहा है सीमेंट फैक्ट्री में पांच दर्जन से ज्यादा मजदूर काम कर रहे थे। पुलिस

और प्रशासन की टीम अभी मलबे में फंसे मजदूरों को निकालने में जुटी हुई है। हादसे के सही कारण जानने के लिए प्रशासन पहुंच चुका है। वहीं, मृतकों और घायलों की सही संख्या की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। घायलों को समुचित इलाज के निर्देश वहीं, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। प्लांट के अंदर नहीं जाने देने से नाराज हो गए। इस हादसे को लेकर खजुराहो सांसद और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने जिला प्रशासन से बात की। हादसे में तत्काल सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए गए। घायलों को समुचित इलाज के लिए भी निर्देश दिए गए।