
आसनसोल में महर्षि दयानंद सरस्वती जी की 200वीं जयंती के उपलक्ष्य में आर्य समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस ऐतिहासिक आयोजन में हजारों छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। शोभायात्रा में शामिल लोगों ने महर्षि दयानंद सरस्वती के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की और आर्य समाज के सिद्धांतों के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। यह शोभायात्रा आसनसोल के मुर्गासोल स्थित आर्य कन्या स्कूल से शुरू होकर जीटी रोड, हटन रोड होते हुए रामधनी मोड़ पर पहुंची और अंत में दयानंद स्कूल में संपन्न हुई। शोभायात्रा के मार्ग में विभिन्न स्थानों पर आर्य समाज के अनुयायियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। आर्य समाज ने इस अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम की घोषणा की। इसमें धार्मिक प्रवचन, भजन-कीर्तन, वेद पाठ, यज्ञ एवं समाज जागरूकता से जुड़ी गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। इस कार्यक्रम में आर्य समाज की कई प्रतिष्ठित हस्तियाँ भी शामिल होंगी।\