अवैध शराब के बोटलिंग प्लान्ट का कटकमदाग पुलिस ने किया उद्भेदन, लाखों का अवैध शराब भरा भरे बोतल एवं पैकेजिंग में प्रयोग होने वाले सामान के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार। कटकमदाग पुलिस ने शराब माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई करने में कामयाब हुई है पुलिस उपाधीक्षक अमीत कुमार ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि, गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम हुरूदाग में क्रिस्टोपाल हंस द्वारा अपने घर पर अवैध रूप से भारी मात्रा में मिलावटी अंग्रेजी शराब को खाली बोतल में भरकर सिल पैक कर झारखण्ड सरकार का क्यु आर कोड लगाकर अपने साथियों के साथ मिलकर हजारीबाग एवं आस-पास के क्षेत्रो में बेचा जा रहा है। प्राप्त सुचना को वरीय पदाधिकारी को सूचित कर वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार सुचना का सत्यपान एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु एक छापामारी दल का गठन किया गया।

छापामारी दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम हुरूदाग में कलेमेंट हस के घर पहुंचकर विधिवत छापामारी की गई। छापामारी के क्रम में अवैध अंग्रेजी शराब के कारोबार में संलिप्त क्रिस्टोपाल हस को गिरफ्तार किया गया तथा इनके घर से भारी मात्रा में अवैध शराब, शराब की खाली बोतल, बोतल का ढक्कन एवं झारखण्ड सरकार का क्यु आर कोड (नकली) को बरामद किया गया। विजुअल अवैध शराब गिरफ्तार अभियुक्त के साथ छापामारी दल बाइट अमीत कुमार पुलिस उपाधीक्षक हजारीबाग