पाकुड़ जिला स्थापना दिवस के 31 वें वर्ष के मौके पर मंगलवार को रविन्द्र भवन में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। वहीं कलाकारों ने पेश किया रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम।सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों के कलाकारों द्वारा विभिन्न मनमोहक प्रस्तुति दी गयी। अतिथियों के द्वारा सभी कलाकारों को सम्मानित किया गया। सभी अतिथियों ने केक काटकर जिले का 31 वां स्थापना दिवस समारोह मनाया।पाकुड़ जिला स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शेषनाथ सिंह, उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, परियोजना निदेशक, आईटीडीए अरुण कुमार एक्का, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी, सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव, आरजेडी जिलाध्यक्ष महावीर मड़ैया, पाकुड़ विधायक प्रतिनिधि गुलाम अहमद आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शेषनाथ सिंह ने समस्त जिलावासियों को पाकुड़ जिला स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। कहा कि आज साइंस शो का भव्य आयोजन किया गया है। इस विज्ञान एवं कला प्रदर्शन का उद्देश्य बच्चों में वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित करना और सीमित संसाधनों के साथ उन्नत तकनीकी ज्ञान प्रदान करना था।उपायुक्त श्री मनीष कुमार ने अपने संबोधित करते हुए सर्वप्रथम जिला स्थापना दिवस पर सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी का जो सपना है कि सभी बच्चे अच्छा से पढे, सबको गुणवत्तापूर्वक भोजन मिले, अच्छी सड़के हो, लोगों को रोजगार मिले और धीरे धीरे झारखंड एक विकसित कुशल संपन्न झारखंड में तब्दील हो उसके लिए मुख्यमंत्री जी दिन रात प्रयासरत हैं और जिला प्रशासन भी यहां जिले के सभी जनप्रतिनिधियों का सहयोग प्राप्त करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। इसके साथ ही जिलावासियों को जिले को अब तक मिली उपलब्धियों से अवगत कराया। जिलावासियों को अपने दायित्वों के प्रति सजग और सक्रिय होने की अपील की गयी। जिले के स्वर्णिम भविष्य के निर्माण में सभी

जिलावासियों को एकजुट होकर विकास के पथ पर अग्रसर होने का आह्वान किया गया। हम सभी को यह संकल्प लेना होगा कि पाकुड़ के विकास में साथ साथ मिलकर कार्य करेंगे। विभिन्न क्षेत्रों में परचम लहरा रहे लोग अपने पाकुड़ के विकास मे भागीदार बनें। उपायुक्त ने प्रेरणादायक वीडियो दिखाकर सभी को जागरूक किया। पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार ने उपस्थित सभी लोगों को पाकुड़ जिला स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। कहा कि पहली बार पाकुड़ जिला स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने आशा प्रकट की कि पाकुड़ जिला का चहुमुखी विकास होगा और हमारा जिला उन्नति के मार्ग पर और आगे जाएगा।उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया ने कहा कि आज हम सभी यहां पाकुड़ स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर एकत्रित हुए हैं यह दिन हमारे जिले के गौरवशाली इतिहास समृद्ध संस्कृति और विकास यात्रा को याद करने का एक सुनहरा अवसर है। संथाल परगना के अंतर्गत पाकुड़ क्षेत्र मुख्यतः पाकुड़ राज एवं महेशपुर राज के छोटे-छोटे रियासतें थी। महेशपुर राज को बाद में सुल्तानाबाद भी कहा जाता था। इसकी स्थापना गोरखपुर से आए आबुं सिंह एवं बाकुं सिंह ने की थी। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव, आरजेडी, जिलाध्यक्ष महावीर मड़ैया आदि ने पाकुड़ जिला स्थापना दिवस के विषय में अपना अपना विचार रखकर प्रकाश डाला।आईआरओ फाउंडेशन के संस्थापक एवं आईआईटी बीएचयू के अन्वेषक मनोहर कुमार ने विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम में कई दिलचस्प और ज्ञानवर्धक वैज्ञानिक प्रयोग प्रस्तुत किए गए, जिनमें प्रमुख थे। क्लाउड बर्स्ट एक्सपेरिमेंट बच्चों ने बादलों के फटने की प्रक्रिया को समझा। फायर फाउंटेन और फायर डांस ऑन रॉबिंस ट्यूब ध्वनि और आग के संयोजन ने सभी को रोमांचित कर दिया। एलिफेंट टूथपेस्ट एक्सपेरिमेंट रसायन के माध्यम से बड़े पैमाने पर झाग का निर्माण किया गया।विज्ञान प्रदर्शनी के दौरान बच्चे न केवल प्रयोगों को देखकर रोमांचित हुए बल्कि उन्होंने विज्ञान के नए सिद्धांतों को समझने की कोशिश भी की। मनोहर कुमार ने बच्चों को नए अन्वेषणों के प्रति जागरूक किया और विज्ञान के प्रति उनकी रुचि बढ़ाने का प्रयास किया