
केरेडारी के चट्टी बरियातू में अखिल झारखण्ड कोयला श्रमिक संघ ने विस्थापितों के समस्याओं को लेकर 15 सूत्री मांगों को लेकर अगामी 5 फरवरी धरने को सफल बनाने को लेकर एक बैठक किया। केरेडारी :—- केरेडारी चट्टी बरियातू झारखण्ड कोयला श्रमिक संघ कार्यालय में कुलदीप साहू की अध्यक्षता में एक बैठक की गई जिसका संचालन कामेश्वर महतो ने किया। बैठक में ऋतिक कॉल माइंस के मजदूर एवं विस्थापितों के समस्याओं को लेकर 15 सूत्री मांग को लेकर अगामी 5 फरवरी 2025 को धरने को सफल बनाने को लेकर बैठक किया गया। इस बैठक में शंभू गुप्ता,कुलदीप साव, कामेश्वर महतो,प्रकाश गुप्ता, सचिन कुमार राम,रामचंद्र महतो, सुरेश कुमार,कालेश्वर राणा, अरविंद सिंह,राजेश गंजू,रोहित कुमार,महेंद्र ठाकुर,सचिन गुप्ता, राजेंद्र साहू,प्रकाश महतो, छकान महतो समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।