केरेडारी प्रखंड के जमीरा गांव निवासी कारी अजहर अल्ताफ और उनकी पत्नी सजदा खातून ने हजे उमरा के लिए अरब रवाना हुए। इसको लेकर गांव के लोगों ने विदाई किया और सभी ने दुओं का तलब किया रसूले पाक के रोजे पर कारी अजहर अल्ताफ और सजदा खातून अरब के मक्का मदीना शरीफ जियारत के लिए गए हैं।इस दरमियान बड़कागांव दाता साह बाबा के मजार में उनको कमेटी की ओर से माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर समाजसेवी सोनू इराकी,जिला परिषद प्रतिनिधि मोहम्मद इब्राहिम,पूर्व मुखिया

मोहम्मद नईम,सलीम इराकी, पप्पू इराकी, सोहेल खलीफा, शाहनवाज इराकी, गुलाम मुस्तफा,अकबाल अंसारी, डॉ उल्फत, मौलाना तस्लीम, मौलाना जावेद समेत दर्जनों लोग विदाई में शामिल हुए।