
मात्र कूड़ा फेंकने से रोकने के कारण मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना पाकुड़ ज़िले के महेशपुर प्रखंड के ग्वालपाड़ा का है, जहां अपने निजी नाली में कूड़ा फेंकने से मना करना अस्सी वर्षीय नन्द किशोर यादव व उनके परिवार के लिए काल बन गया। घटना 22 जनवरी की बताई जा रही है। इस संबंध में आवेदक नन्द किशोर यादव द्वारा महेशपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। आवेदन पर कार्यवाही ना होते देख, आवेदक ने अपने परिवार के साथ पाकुड़ उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक के समझ लिखित शिकायत भी दर्ज किया है। आवेदन में कहा गया है कि अपने निजी नाली में कूड़ा फेंकने से मना करने पर लालू यादव, भूषण यादव, बास्की यादव, किसन यादव, ओझा यादव, विजय यादव, लव यादव ने मिलकर आवेदक व आवेदक की बेटी लक्ष्मी देवी, नतनी रिंकी कुमारी पर लाठी, डंडा व सब्बल से हमला कर सिर फोड़ दिया। बीच बचाव करने आए आवेदक के पुत्र क्रमशः आकाश यादव व सोनू यादव के साथ मारपीट की गई एवं आकाश यादव का मोबाइल व गले के सोने का चेन छीन लिया गया एवं घर के सामने खड़ी मारूति कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।