चिटाहीधाम स्थित रामराज मंदिर में आगामी 4 फरवरी से 12 फरवरी तक चलने वाले श्री राम महायज्ञ की तैयारियां जोरो पर है. कार्यक्रम के दौरान श्रीराम राज मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है,जो भक्ति रूपी गंगा में डुबकी लगाएंगे. श्रीराम महायज्ञ को लेकर धनबाद सांसद ढुल्लू महतो ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि श्री रामराज मंदिर में इस वर्ष भी वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि चार फरवरी से श्रीराम यज्ञ आरम्भ होगी जो विगत 12 फरवरी तक चलेगी,आगामी 4 फरवरी को विशाल शोभा यात्रा के साथ गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली जाएगी जहां तेलमच्चो में कलश में जल भरा जाएगा,इस दौरान विभिन्न जगहों से आमंत्रित झाकियां लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहेगी. जबकि चार फरवरी की शाम संध्या सात बजे से कानपुर से पहुंचे कलाकारों द्वारा झांकी प्रस्तुति की जाएगी. वहीं पांच फरवरी को संध्या सात बजे विराट बांग्ला जात्रा के कलाकार लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करेंगे,जबकि छह फरवरी की दोपहर बारह बजे से श्री श्री रविशंकर जी द्वारा आध्यात्मिक संदेश का कार्यक्रम रखा गया

है,जबकि संध्या में स्वाति मिश्रा द्वारा भक्ति जागरण की प्रस्तुति दी जाएगी,वहीं सात फरवरी की शाम संध्या चार बजे से कथावाचिका साध्वी सरस्वती उपस्थित सभी राम भक्तों को अपनी कथारूपी गंगा में गोता लगवाएंगी. जबकि आठ फरवरी की शाम विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है जहां देश के विख्यात कवि कुमार विश्वास द्वारा कविता की प्रस्तुति दी जाएगी. वहीं आगामी नौ फरवरी को भोजपुरी जगत के सुप्रसिद्ध गायक पवन सिंह द्वारा भक्ति भजन प्रस्तुत किया जाएगा,जबकि दस और ग्यारह फरवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जबकि 12 फरवरी को आकर्षक विद्युत साज सज्जा,गंगा आरती तथा मनमोहक आतिशबाजी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहेगा. नौ दिनों तक चलने वाले श्रीराम महायज्ञ में प्रतिदिन भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा. प्रेस वार्ता के दौरान धनबाद सांसद ढुल्लू महतो ने श्रीराम भक्तों से रामराज मंदिर में आयोजित वार्षिक उत्सव में शामिल होने का निमंत्रण दिया