देवघर के नगर थाना अंतर्गत पुरांधा पोखर के पास एक भ्रूण का शव मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ बच्चों ने स्कूल से लौटने के दरमियान देखा कि एक भ्रूण को कुछ आवारा कुत्ते नोच-खरोंच कर रहे थे। इस भयावह और दर्दनाक दृश्य को देखने के बाद स्कूली बच्चों ने स्थानीय लोगों को बताया कि तालाब के पास एक भ्रूण का शव पड़ा हुआ है।जैसे ही लोगों को जानकारी मिली वह मौके पर पहुंचे और स्थानीय पुलिस को सूचना दी।जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और भ्रूण के शव को अपने कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया। वही स्थानीय निवासी पुनपुन राय ने बताया कि जिस तरह से भ्रूण का शव सड़क किनारे फेंका हुआ है।इससे यही पता चल रहा है कि लड़की होने की वजह से किसी ने ऐसे घृणित कार्य किया है।

वहीं टाउन थाना की पुलिस जांच में जुट गई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर इस तरह के घिनौना काम किसने किया है। गौरतलब है कि एक तरफ जहां राज्य सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को मजबूत करने में जुटी हुई है।वहीं दूसरी ओर देवघर के टाउन थाना इलाके में भ्रूण का शव मिलना कहीं ना कहीं यह सवाल खड़ा करता है कि आज भी लोग बेटी और बेटे की बीच फर्क कर रहे हैं जो कहीं ना कहीं झारखंड जैसे राज्यों के लिंगानुपात को कम करता जा रहा है।जरूरत है कि जिला प्रशासन ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें ताकि समाज में बेटियों के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ सके। बाइट:पुनपुन राय,स्थानीय।