पाकुड़ सदर अस्पताल सोनाजोड़ी मे इलाजरत कोटलपोखर के विजयपुर निवासी रहमान शेख की बेटी रुबियाना खातून उम्र 12 वर्ष थैलेसीमिया पीड़ित से ग्रसित है। उन्हें डॉक्टर ने ओ पॉजिटिव रक्तदान चढ़ाने का सलाह दिया |इंसानियत फाउंडेशन संस्था इस मरीज को तीन सालों से रक्त मुहैया करते आ रहा है एवं आज भी इंसानियत फाउंडेशन के सचिव

बानिज शेख के माध्यम से उनके दोस्त चांचकी के जाहरुल शेख ओ पॉजिटिव 6वीं बार पाकुड़ रक्त अधिकोष जाकर रक्तदान किया |जाहरुल शेख ने कहा रक्तदान जीवन मे शरीर के लिए काफ़ी फायदेमंद है । प्रत्येक युवाओं को आगे आकर असहाय जरूरतमंदो को मदद करना चाहिए | मौक़े पर मांजारुल शेख,अजफारुल शेख, नाजमूल हुसैन लवली कुमारी कर्मचारी नविन कुमार एवं पियूष दास मौजूद थे |