आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, देवीपुर के सभागार में डॉक्टर मनोज कुमार मंडल, चिकित्सा पदाधिकारी एवं राजीव रंजन, एमटीएस के द्वारा आगामी एमडीए 2025 कार्यक्रम के सफल क्रिया न्वयन हेतु बलमपुर, बलथरवा एवं हुसैनाबाद क्लस्टर के सभी दवा प्रशासक यथा सभी सहिया, सभी सेविका एवं सहायिका को एमडीए 2025 कार्यक्रम (दिनांक 10 फरवरी 2025 को बूथ पर एवं दिनांक 11 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक घर-घर में सर्वजन दवा सेवन) से संबंधित संपूर्ण दवा प्रशासक प्रशिक्षण दिया गया, सभी उपस्थित दवा प्रशासक को फाइलेरिया बीमारी की भयावता, फाइलेरिया उन्मूलन रणनीति, फाइलेरिया से बचाव, एमडीए फैमिली रजिस्टर, क्षेत्र भ्रमण के दौरान आवश्यक सामग्री, घरों की मार्किंग,

फिंगर मार्किंग, प्रायः क्षेत्र में पूछे जाने वाले प्रश्न, फाइलेरिया रोगियों को दिव्यंग्यता प्रमाण पत्र से संबंधित जानकारी एवं फाइलेरिया के स्टेज के बारे में विस्तृत जानकारियां प्रोजेक्टर के माध्यम से दी गई, साथ ही साथ सभी उपस्थित दवा प्रशासक को फाइलेरिया मुक्ति अभियान हेतु शपथ पत्र पढ़कर संकल्प लेने का शपथ भी दिलाया गया, इस अवसर पर सभी एमपीडब्ल्यू उपस्थित थे