जी हां बेटे की इच्छा रखने वाले हर माता पिता इस खबर को जरा ध्यान से देखे और प्रेरणा ले की आज देश बेटियां किसी भी मामले में लड़कों से कम नहीं हैं धनबाद जैसे छोटे से जगह पर रहने के बावजूद खुशी सिंह ने वो कर दिखाया जो आसान नहीं है किसी के लिए एक माध्यम वर्गीय परिवार में जन्म लेने के बाद भी खुशी सिंह ने अपने मेहनत और लगन से झारखंड यूनिर्वसिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में झारखंड के इतिहास में पहली बार B tec की परीक्षा में डिस्टिंक्शन के साथ सफल होकर न सिर्फ अपने माता पिता बल्कि पूरे कोयलांचल वाशियो को गौरवान्वित कर दिया जिससे स्वयं माननीय राज्यपाल संतोष गैंगवॉर ने उन्हें सम्मानित किया। खुशी सिंह के पिता धर्मवीर सिंह बीसीसीएल में एक छोटे से पद पर कार्यरत

हैं वो एक स्पोर्ट्समैन भी है माता संगीता देवी एक कुशल गृहणी के साथ साथ कई समाज सेवी संस्थाओं से भी जुड़ी हुई हैं। फिलहाल खुशी सिंह बैंगलोर में कागजिनेंट कंपनी में सीनियर अभियंता के पद पर अपनी सेवा दे रही है वहीं उनकी बड़ी बहन भी seven star hotel में प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। Newz India 24 ने खुशी सिंह से फोन पर बात की उन्हें बधाई दी सुनिए खुशी सिंह ने क्या कहा। प्रस्तुत है सहयोगी संदीप दत्ता के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से।