प्रथम परेड कमांडर मेजर खुशीलाल महतो एवं द्वितीय परेड कमांडर सार्जेंट श्री जगन्नाथ सुंडी के नेतृत्व में 10 टोलियां बनाई गई हैं। संबंधित टोलियों में जिला पुलिस बल, गृह रक्षक, एनएनसी एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्र- छात्राओं ने परेड का पूर्वाभ्यास किया ।शुक्रवार को संपन्न हुए परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने किया । उन्होंने झंडात्तोलन भी किया और तिरंगे को सलामी भी दी। परेड में शामिल विभिन्न टुकड़ियों आकर्षक एवं भव्य परेड का स्वरूप प्रदर्शित किया। इस दौरान

उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने मुख्य समारोह के कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए परेड से संबंधित कई दिशा निर्देश दिए। गणतंत्र दिवस के अवसर पर रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम में विभागीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं पर आधारित श्रेष्ठ झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। मौके पर अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, पाकुड़ अंचलाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।