राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर शुक्रवार को तोपचांची प्रखंड सभा गार में प्रखंड स्तरीय परामर्श कार्यक्रम एवं एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान प्रखंड के तीन पंचायत से उपस्थित लोगों को जागरूक करते हुए प्रखंड प्रमुख आनंद महतो ने कहा कि आज बच्चियों को पढ़ाना बहुत जरूरी है,एक बच्ची के पढ़ने से दो परिवार शिक्षित होता है,बच्चियों की विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है. वहीं उप प्रमुख हेमलाल महतो ने कहा कि जब मां और महिलाएं जागरूक

नहीं होगी, तो बालिकाएं भी जागरूक नहीं हो सकती है, आज महिलाएं और युवतियां विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही है,आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में कम उम्र में बच्चियों का विवाह किया जा रहा है.