राष्ट्रीय मतदाता दिवस एवं सड़क सुरक्षा सप्ताह महीना को लेकर जिला प्रशासन द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।मैराथन दौड़ की शुरूआत शुक्रवार को सिद्धो कान्हू मुर्मू पार्क स्थित वीआईपी रोड से हुई। दौड़ को उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी एवं जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उपायुक्त ने कहा कि इस मैराथन दौड़ के आयोजन का मकसद देश के लिए युवाओं को उनके

दायित्व के लिए जागृत करना है। समाज में एकता व सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे इसके लिए हम सबों को मिलकर प्रयास करना होगा। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान अर्जित करने वाले को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस एवं सड़क सुरक्षा महीना के अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों एवं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को दिलाई शपथ ।