जामुड़िया औद्योगिक क्षेत्र स्थित मान स्टील एंड पावर लिमिटेड फैक्ट्री में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 42 वर्षीय ठेका श्रमिक सोनू सिंह की मौत हो गई। गिरमिट कोलियरी निवासी सोनू सिंह के परिजनों और स्थानीय लोगों ने गुरुवार को फैक्ट्री के गेट के सामने मुआवजे और नौकरी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। यह हादसा बुधवार सुबह करीब 5 बजे हुआ, जब सोनू सिंह कंवेयर बेल्ट के पास काम कर रहे थे। इस दौरान एक भारी लोहे की वस्तु उनके ऊपर गिर गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान बुधवार रात करीब 8:30 बजे उनकी मौत हो गई। सोनू सिंह के पिता अमृत सिंह ने आरोप लगाया कि दुर्गापुर के निजी अस्पताल में इलाज शुरू करने से पहले मोटी रकम जमा करने की मांग की गई।

ठेकेदार के लोग पैसे जमा कराने के बाद इलाज शुरू हुआ, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। अमृत सिंह ने कहा कि उनका बेटा पिछले दो वर्षों से फैक्ट्री में काम कर रहा था और परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी उसी पर थी। उन्होंने मुआवजे और मृतक के परिजनों को नौकरी की मांग की है। घटना स्थल पर मौजूद आसनसोल नगर निगम के 14 नंबर वार्ड पार्षद और बोरो चेयरमैन उत्पल सिन्हा ने कहा कि जामुड़िया औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्री हादसे आम बात हो गई है। इन मामलों में प्रबंधन अक्सर चुप्पी साध लेता है। उन्होंने कहा कि इस हादसे में सोनू सिंह की पत्नी गर्भवती है और उनके दो छोटे बच्चे हैं। ऐसे में उचित मुआवजा देना फैक्ट्री प्रबंधन की जिम्मेदारी है।प्रदर्शनकारियों ने फैक्ट्री के गेट पर धरना जारी रखते हुए चेतावनी दी है कि जब तक मुआवजे और नौकरी की मांग पूरी नहीं होती, वे अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे। स्थिति ना बिगड़े इसलिए मौके पर पुलिस भी मौजूद रहीं।