रानीगंज के शिशु बागान मोड़ पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व बिक्की कालिंदी और शांतनु मुखर्जी ने किया। नेताजी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उनके साथ शमशेर सिंह, राजीव गिरी,संजय यादव,रवि केसरी गौरव गुप्ता और अन्य स्थानीय निवासी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर तकरीबन 250 बच्चों के बीच लेखन सामग्री का वितरण किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना और उनके अंदर की प्रतिभा को निखारने के लिए प्रेरित करना था। इस दौरान जितेंद्र तिवारी ने कहा की नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे महापुरुषों के प्रयासों की वजह से भारत स्वतंत्र हुआ। हालांकि, आजादी के इतने वर्षों बाद भी देश में अशिक्षा और गरीबी जैसी समस्याएं मौजूद हैं। इनसे मुक्ति पाने का एकमात्र रास्ता शिक्षा है।उन्होंने कहा कि बच्चों के बीच लेखन सामग्री वितरित कर उन्हें शिक्षा के महत्व का एहसास कराया गया। उन्होंने बच्चों से अपील की कि वे अपनी प्रतिभा का सही उपयोग करें और भविष्य में देश की सेवा के लिए तैयार रहें। इस कार्यक्रम ने नेताजी के आदर्शों और उनके बलिदानों को याद करते हुए लोगों को उनके दिखाए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने नेताजी के सिद्धांतों का पालन करने का संकल्प लिया।