रानीगंज के माजी भवन स्थित तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार को एससी,रानीगंज शहर के एसटी और ओबीसी सेल के अध्यक्ष अजय मंडल के नेतृत्व में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके साथ ही रानीगंज के इतवारी मोड़ एवं नेताजी मोड़ पर भी नेताजी को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। इस मौके पर लोगों के बीच चॉकलेट भी बांटे गए। इस कार्यक्रम में रानीगंज बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा,चंदन सेन,आशीष घोष, सुभाष बनर्जी,युवा अध्यक्ष विक्टर बक्शी,नियाज अहमद श्रीधर मल्लिक,सदन कुमार सिंह,प्रशांत दे सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर मुजम्मिल शहजादा ने कहा, देश की आजादी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के योगदान

को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनकी जयंती पर हम सभी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। नई पीढ़ी को नेताजी के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा लेनी चाहिए। वही अजय मंडल ने भी नेताजी के बलिदानों को नमन करते हुए कहा कि सुभाष चंद्र बोस जैसे वीर सपूतों की वजह से ही भारत को स्वतंत्रता मिली। उन्होंने देश की आजादी में नेताजी के अद्वितीय योगदान को याद किया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने नेताजी के आदर्शों और देशभक्ति के संदेश को नई पीढ़ी तक पहुंचाने की अपील की। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने नेताजी के सिद्धांतों को अपनाने और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।