एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड के चट्टी बरियातु कोयला खनन परियोजना द्वारा आयोजित चट्टी बरियातु वॉलीबॉल लीग के विजेता एसआईएसएफ टीम बनी। फाइनल मुकाबला उत्साह और रोमांच से भरा हुआ था जिसमे एसआईएसएफ ने लालगंज को हराकर वॉलीबॉल प्रतियोगिता को अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया और उनमें से चार टीम एनटीपीसी के कर्मचारियों की थी और 1 टीम एसआईएसएफ की थी। इस टूर्नामेंट मे पगार, चट्टी बरियातु और लालगंज गाँवों से टीमों ने भी भाग लिया। इस प्रतियोगिता के लिए एनटीपीसी ने सभी वॉलीबॉल किट्स जैसे वॉलीबॉल और जर्सी खिलाड़िओं को उपलब्ध कराया है।

यह टूर्नामनेट पगार गांव मे आयोजित किया गया था।यह टूर्नामेंट का कार्य चट्टी बरियातु कोयला खनन परियोजना द्वारा अपने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत आयोजित किया गया था। चट्टी बरियातु परियोजना से अपर महाप्रबंधक पवन रावत, पवन खांडवे,नीलमाधब स्वाईन, मोहम्मद वासिफ और विजय किशोर ने मौके पर उपस्तिथ होकर खिलाडियों का मनोबल बढ़ाया।इस मौके पर उपस्तिथ उपमहाप्रबंधक बी नवीन कुमार और वरिष्ठ प्रबंधक दिवाकर मिश्रा ने एनटीपीसी और ग्रामीणों के बीच शानदार तरीके से मेलजोल बढ़ाया।