उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच हुए एनकाउंटर में घायल हुए एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई। सुनील कुमार को कई गोलियां लगी थीं और उनका इलाज गुरुग्राम के अस्पताल में चल रहा था।

इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि शहीद सुनील कुमार को ₹50 लाख की आर्थिक सहायता और एक सरकारी नौकरी दी जाएगी। इसके अलावा, एक सड़क का नाम शहीद के नाम पर रखा जाएगा। सुनील कुमार को उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए कई बार सम्मानित किया गया था।