देश 76वां गणतंत्र दिवस मनाने के लिए पूरी तरह तैयार है और दिल्ली में होने वाली मुख्य परेड में गुजरात की झांकी प्रमुख आकर्षण बनेगी। ‘गुजरात: आनर्तपुर से एकता नगर तक – विरासत भी, विकास भी’ थीम पर आधारित यह झांकी राज्य की सांस्कृतिक धरोहर और विकास की कहानी प्रस्तुत करेगी। झांकी में 12वीं सदी के वडनगर के ‘कीर्ति तोरण’ से लेकर 21वीं सदी के ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ तक राज्य के ऐतिहासिक और समकालीन विकास की झलक मिलेगी। झांकी में गुजरात के ‘आत्मनिर्भरता’ को दर्शाने वाली परियोजनाओं, जैसे

वडोदरा में बन रहे सी-295 एयरक्राफ्ट, साबरमती रिवरफ्रंट पर बना ‘अटल ब्रिज’, और सेमीकंडक्टर उत्पादन क्षेत्र की सफलता को भी प्रमुखता से दिखाया जाएगा। अंत में, सरदार पटेल की 182 मीटर ऊंची ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ को श्रद्धांजलि के रूप में प्रदर्शित किया जाएगा, जो गुजरात के विकास और गौरव का प्रतीक है।