महाकुंभ (प्रयागराज) के दौरान हुई आग की घटना के बाद खुफिया एजेंसियों की निगाहें तीर्थ स्थल ट्रायंगल — प्रयागराज, वाराणसी और अयोध्या पर सख्त हो गईं हैं। एटीएस ने वाराणसी के जैतपुरा निवासी शाहिद जमाल की प्रयागराज में मौजूदगी का पता चलते ही उसे संज्ञान लिया। शाहिद, जो पहले 2019 में एनआरसी मामले में पकड़े गए थे, महाकुंभ में

मौजूद था। एटीएस द्वारा पूछताछ के बाद शाहिद को छोड़ दिया गया, लेकिन उसकी निगरानी अब भी जारी है।