
जामुड़िया थाना के केंदा फाड़ी अंतर्गत चाकदोला पुल के पास एक मिनी बस तथा टूरिस्ट बस में आमने सामने टक्कर में दोनों बस चालक सहित लगभग एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना के विषय में मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह 7 बजे दीघा से बीरभूम जा रही टूरिस्ट बस तथा हरिपुर से जामुडिया भाया आसनसोल जा रही मिनी बस में आमने सामने टक्कर हो गई।वही घटना में दोनों बस के चालक बुरी तरह घायल हो गए तथा मिनी बस एव टूरिस्ट बस में सवार लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए।दीघा से बीरभूम जा रही मिनी बस में कुल 65 लोग सवार थे।घटना के बाद जामुड़िया थाना की केंदा फाड़ी पुलिस तथा स्थानीय लोगों द्वारा घायल लोगों को इलाज के लिए बहादुरपुर स्वास्थ्य केंद्र भारती कराया गया है।