बीसीसीएल के धनसार क्षेत्र स्थित विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन (एटक) के बैनर तले एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। धनबाद विधानसभा क्षेत्र के बीसीसीएल के धनसार क्षेत्र स्थित विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन (एटक) के बैनर तले एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। इस जनसभा में मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद सांसद और UCWU के केंद्रीय सचिव श्री ढुल्लू महतो जी ने भाग लिया। यूनियन के सदस्यों ने सांसद महोदय का ढोल-नगाड़े और 51 किलो का माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। सभा में अपने संबोधन के दौरान माननीय सांसद महोदय ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि उनकी एकजुटता इसी तरह

बनी रही, तो वह गारंटी देते हैं कि किसी भी कर्मचारी को उनके अधिकारों से वंचित नहीं किया जा सकेगा। उन्होंने बीसीसीएल के अधिकारियों और आउटसोर्सिंग कंपनियों पर भी कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि जब तक यहां के लोगों को पानी, बिजली की सुविधा, कोल डंप में मैन्युअल लोडिंग की व्यवस्था और आउटसोर्सिंग कंपनियों में रोजगार नहीं मिलता, तब तक बीसीसीएल का चक्का जाम किया जाएगा। यह जनसभा एक बार फिर साबित करती है कि स्थानीय जनता और श्रमिक वर्ग अपने अधिकारों के प्रति सजग और संघर्षशील हैं, और सांसद महोदय इस संघर्ष में उनके साथ खड़े हैं।