मोकामा में हुए ताबड़तोड़ फायरिंग और गैंगवार की खबर के बाद बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह का पहला बयान सामने आया है। इस गैंगवार में उनपर जानलेवा हमला हुआ जिसमें वे बाल बाल बच गए। इस गैंगवार का वीडियो भी सामने आया था जिसमें दिख रहा है कि उस दौरान कई राउंड गोलियां चलीं और वारदात के समय अनंत सिंह की सफेद रंग की गाड़ी भी वहीं दिख रही है। अनंत सिंह पर कई राउंड की फायरिंग की गई। जवाब तो देना होगा ना…

अनंत सिंह ने कहा कि जब यह वारदात हो रही थी तो मैं रोड पर खड़ा था और जब मैं जगह पर पहुंचा उसे दौरान मामला खत्म हो गया और हम लौट कर गाड़ी में बैठ गए। अनंत सिंह से जब पूछा गया कि पुलिस से क्या उम्मीद रखते हैं इस पर उन्होंने कहा कि हम कोई गुहार नहीं करेगे लेकिन कहेंगे कि जब ऐसा मामला हुआ तो पुलिस को समय से पहुंचना चाहिए था यह काम पुलिस का है। मोकामा विधायक अनंत सिंह नेकहा कि जब कोई फायरिंग करेगा तो बचाव में जवाब तो देना होगा ना।