दुर्गापुर के गोपालमांठ इलाके के श्रीरामपुर स्थित दामोदर नदी में निजी कंपनी द्वारा बालू घाट का टेंडर हुआ है टेंडर धरिए द्वारा बालू खनन कर गोपालमाठ के रास्ते ले जाने को लेकर भूमि रखा कमेटी के देव ज्योति मुखर्जी ने विरोध जताया है उन्होंने कहा है कि जितने भी बालू कारोबारी है यह लोग अवैध तरीका से बालू काटते हैं और इसका हर जाना हम लोग को भुगतना पड़ता है।उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि गोपाल मार्ट के रास्ते 12:00 बजे रात से लेकर 3:00 बजे तक अवैध बालू की तस्करी होती है।उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रशासन के द्वारा तय की जाती है कि कौन रास्ते बालू जाएगी और खुलेआम प्रशासन की आंख के नीचे से बालू लेकर ये लोग जाते है। उन्होंने अभी आरोप लगाया कि अभी एक सिस्टम

चल रहा है जिसमें आप पैसा ले लीजिए और चुपचाप बैठ जाइए जबकि सरकार द्वारा बार-बार पुलिस को हटाए दी जा रही है कि अवैध कारोबार पर अंकुश लगाए उसके बाद भी इस तरह का काम हो रहा है उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हम लोग इसकी इसकी शिकायत डीएम आसनसोल दुर्गापुर कमिश्नर से और राज के मुख्यमंत्री से भी करेंगे