सूचना भवन सभागार में पीरामल फाउंडेशन ने पत्रकारों के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यशाला का उद्देश्य, फाइलेरिया उन्मूलन के अंतर्गत आगामी फरवरी माह में MDA और IDA राउंड पर चर्चा और सकारात्मक बदलाव की दिशा में ब्लू नींव पहल के अंतर्गत पत्रकारिता में आने वाली चुनौतियों, उनके समाधान और सकारात्मक पत्रकारिता पर चर्चा करना था। पिरामल फाउंडेशन के निदेशक संजय सुमन ने बताया कि मीडिया में लगातार बदलाव हो रहे हैं और इस बदलाव को समझने और पत्रकारों को बेहतर बनाने के लिए पिरामल फाउंडेशन देशभर में सर्वेक्षण कर रहा है।पीरामल फाउंडेशन के डिस्ट्रिक्ट लीड मोना

प्रेरणा और प्रभाष, अरशद अली, प्रोगाम लीडर दुर्गेश ने फाउंडेशन द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य और नीति आयोग के सूचकांकों पर आधारित प्रखंड व जिला स्तर पर किए जा रहे कार्यों का संक्षेप में वर्णन किया।पत्रकारों ने फाउंडेशन की सोच की सराहना करते हुए इसे पत्रकारिता में सकारात्मक बदलाव लाने का एक कदम बताया। इस कार्यशाला में जिला पंचायत राज पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती प्रीतिलता मुर्मू ,सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी पवन कुमार, प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि एवं पीरामल फाउंडेशन टीम के सदस्य उपस्थित थे।