पश्चिम बर्दवान यूथ कांग्रेस की ओर से जामुड़िया थाना क्षेत्र के अधीन श्रीपुर पुलिस फाड़ी में विभिन्न मांगो को लेकर एक ज्ञापन सोंपा गया। इस दिन यूथ कांग्रेस की ओर से जामुड़िया के नींघा इंदिरा भवन कांग्रेस कार्यालय से एक रैल्ली निकालकर ओल्ड टैक्सी स्टैंड होते हुए सब्जी पट्टी,सब एरिया मोड़ होते हुए श्रीपुर पुलिस फाड़ी पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इसके उपरांत एक ज्ञापन सोंपा गया। मौके पर जिला महामंत्री मोहम्मद फिरोज खान, जिला महामंत्री कुन्दन शर्मा, 25 नंबर वार्ड के पार्षद सैयद मुस्तफा, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सौविक मुखर्जी, कुल्टी सेवादल अध्यक्ष मनीष बर्णवाल,जिला यूथ इंटक अध्यक्ष राजेश्वर शर्मा, सादाब जौहर,जामुड़िया अल्पसंख्यक अध्यक्ष इस्तियाक अंसारी, जामुड़िया ब्लॉक नेता शांतिगोपाल साधु, नॉर्थ ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष गौरव रॉय, कुल्टी ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष काजल दत्ता, पश्चिम बंगाल अल्पसंख्यक महामंत्री सबीरुद्दीन खान, मोहम्मद दिलबर, गंगा नोनिया,अनिल यादव,आसिफ खान,शाहनवाज अंसारी आदि मौजूद थे।

इस मौक पर जिला महामंत्री मोहम्मद फिरोज खान ने कहा की जामुड़िया थाना अंतर्गत श्रीपुर फाड़ी इलाके में चोरों का आतंक बढ़ गया है बीते 1 महीने में आठ घरों में चोरी की घटना घट चुकी है चोरी की घटना से इलाके के लोगों में डर उत्पन्न हो गया है और क्षेत्र में सीसीटीवी कमी है.बही बोगड़ा, श्रीपुर, नींघा इलाके में ड्रग की कारोबार खुलेआम हो रही है इससे युवा पीढ़ी नशे में लिप्त हो रही है और अपराधी गतिविधि में सम्मिलित हो रहे हैं, नींघा बाजार सहित विभिन्न इलाके में जाम की समस्या उत्पन्न हो गई है इससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.इन सभी मुद्दे को लेकर आज श्रीपुर पुलिस फाड़ी में एक ज्ञापन सोंपा गया है अगर पुलिस प्रशासन इस मुद्दे को लेकर कार्रवाई नहीं करती है तो हमलोग बड़ा आंदोलन करने के लिए विवश होंगे।