धनबाद सांसद श्री ढूलू महतो जी वास्ताकोला महाप्रबंधक से 14सूत्री मांग को लेकर वार्ता की*। धनबाद सांसद श्री ढूलू महतो जी ने आज बीसीसीएल के वास्ताकोला क्षेत्रीय कार्यालय में महाप्रबंधक के साथ 14 सूत्री मांगों को लेकर वार्ता की। इसमें विशेष रूप से मैन्युअल लोडिंग, KOCP को वन विभाग से क्लियरेंस प्राप्त कर चालू करने, क्षेत्रीय आवासों में पानी की सप्लाई को सुचारु बनाने, जर्ज़र आवासों की मरम्मत, और रास्तों की सुगमता जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। सांसद महोदय ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इन 5 कोलियरियों में मैन्युअल

लोडिंग से लगभग 1500 मजदूरों को रोजगार मिलेगा, जिससे उनका जीवकोपार्जन संभव होगा। महाप्रबंधक ने इन मुद्दों पर सकारात्मक पहल करने का भरोसा जताया। इस अवसर पर एरिया 9 के महाप्रबंधक ने माननीय सांसद महोदय को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका सम्मान किया।